Posts

कौन समझ पाया है इस जीवन को

कौन समझ पाया है इस जीवन को, कौ न जान पाया है इस जीवन को,  कुछ परेशानी तो खुद आती है,  कुछ परेशानी दुनियाँ लाती है,  कौन देख पाया है इस जीवन को  l मुश्किलों के दौर खत्म कहाँ होते हैं,  परेशानियों के दौर खत्म कहाँ होते हैं,  कुछ अच्छा होने को होता है,  पर अच्छा कहाँ हो पाता है,  किसने सुख पाया है इस जीवन में  l कुछ मंजिले थी पास में,  कुछ मंजिले थी दूर में,  कुछ चाहते थी साथ में,  कुछ चाहते थी दूर में,  किसका सपना पूरा हो पाया इस जीवन में  l Aman

जिंदगी भर की तलाश हो तुम

जिंदगी भर की तलाश हो तुम,  खुशी में गम मेरे साथ हो तुम,  तुम्हें वो बात भला कैसे कहूँ, कैसे कहूँ,  मेरे दिल के खूबसूरत जज्बात हो तुम  l मुश्किलें आई और आकर के चली भी गई,  प्यार की राहों में रोशनी बिखरती गई,  चले ही जाते हैं अपनी धुन में आगे,  नजारे साथ चले, प्यार की होती बातें,  मंजिल तुम ही हसीन मेरे साथ हो तुम  l भूलकर भी कुछ तुमसे नही कहेंगे हम, तुम मुस्कुराते रहो ऐसी ही बात करेंगे हम,  खामोशियों में कभी तुमको देखे जाएँगे,  दिल की बात सिर्फ तुमको ही बताएंगे,  प्यार की दुनियाँ बसी, जब मेरे साथ हो तुम  l मेरे ख्वाबों में तुम, मेरी यादों में तुम,  मेरे वादों मैं तुम, मेरे इरादों मैं तुम,  मेरे तन में तुम, मेरे मन में तुम,  मेरी साँसों में तुम , मेरे जीवन में तुम,  हर पल, हर जगह, मेरे साथ हो तुम l Aman

किसलिए, किसके लिए जीते हैं

किसलिए, किसके लिए जीते हैं,  कौन जहान में है अपना,  जिसके लिए जीते हैं  l कुछ खुशियाँ तो दिल में बसी थी,  कुछ खुशियाँ बांटते जाते है,  कुछ गमों का साथ मिला है,  जिन्हें साथ लिए हम जाते हैं  l मुश्किल बड़ा दुनियाँ में जीना,  कैसा हँसना, कैसा जीना,  कौन समझता दुख दर्द दिलों के,  मुश्किल में लगता है जीना,  आशा तो मन में रखे हैं,  फिर क्यूँ निराशा साथ लिए जाते हैं l क्या करे, क्या ना करे यहाँ,  किसके लिए क्या करे यहाँ,  दर्द कहाँ मिटता दिलों का,  जिनके लिए है दिल का खिलौना,  एक दिन तो आता है,  जब सब दर्द छोड़ चले जाते हैं  l Aman