Posts

कुछ बात नई हो जीने में

रोज रोज तो सब जीते हैं,  खुशी में कभी तो, कभी गम में जीते हैं,  छोड़कर सब गम जहान के,  उमंग नई हो सीने में,  कुछ बात नई हो जीने में  l चाहो तो बदलो अपना जीवन,  चाहो तो पा लो, खुशी जहान की,  चाहो तो कर लो सपने पूरे,  चाहो तो पा लो हर चीज जहान की,  चल पड़े कदम जो आगे,  फिर फिक्र रहे क्या सीने में  l जो सोचा, वह करके दिखा दे,  जो चाहा, वह पाकर दिखा दे,  हौसला जो साथ हमारे, फिर तो  सपने पूरे कर के दिखा दे,  मंजिलें दूर नही होती है, इस आजकल के जीने में  l कुछ सोच ब्दलेंगें, तो हम ब्दलेंगें,  कुछ ख्वाब देखेंगें, तो पूरा करेंगें,  कुछ चाह करेंगें, तो जीवन ब्दलेंगें,  कुछ काम करेंगें, तो किस्मत ब्दलेंगें,  नया है हर दिन, नए नजारे, कुछ बात नई हो, सीने में l कदम कदम पर सफलता,  राहों में मिल जाती है,  गौर से देखा तो ये पाया,  जैसे हमें बुलाती है  चाहतों की दुनियाँ है ये,  कुछ तो चाह हो जीने में  l Thank you. 

जिंदगी जब भी मुस्कुराती है

जिंदगी जब भी मुस्कुराती है,  खुशियाँ फिर से लौट आती है,  जिंदगी अपना जिसे बनाती है,  उसके लिए सब कर जाती है,  खुशी तो दिल से बाहर आती है,  हँसी तो खुद से बाहर आती है,  जिंदगी जब भी चहकती जाती है,  जिंदगी पे बहार छा जाती है  l चले जाता हूँ उस ओर,  जहाँ मेरे कदम, मुझे ले जाते है,  सोचने से क्या हासिल होता,  जो मिलना है, वह मिल जाता है,  मेरी उम्मीदें, मेरे सपने,  मुझको आगे लिए जाते हैं,  मेरे वादे, मेरे इरादे,  मेरी मंजिल की ओर लिए जाते हैं,  जिंदगी से सब हासिल होता,  जिंदगी अपनी राह बनाती है  l बेवजह की बातों में, वक्त खोना अच्छा नही,  अपने चेहरे की,  मुस्कान खोना अच्छा नही,  दुनियाँ में ऐसी जिंदगी,  बार बार नही मिलती है,  अपनी हँसी की, फुहार रोकना अच्छा नही,  दुनियाँ में तो रहना है सबको,  क्यूँ ना यहाँ प्यार से रहे,  यहाँ कुछ मिलेगा, कुछ जायेगा,  दिल का सुकून क्यूँ खोए,  जो मिला, अच्छा मिला,  जिंदगी खुद तकदीर बनाती है  l दुनियाँ में जीने के लिए,  खुश रहना बहुत जरूरी है,  अपने मन को मत उदास रखो, यहाँ हँसना बहुत जरूरी है,  कुछ अच्छा होने की,  उम्मीद अपने पास रखो,  जिंदगी को कभी,  भार समझ

मेरे रब, तू है मेरा

मेरे रब, तू है मेरा,  तुझसे ही तो रिस्ता गहरा,  तू तो जाने मेरी हर बात,  तू तो समझे, मेरी हर बात,  तू तो देखे, मेरे हालात,  मेरे रब, ये सब कुछ तेरा l तेरी रजा में है जीना मुझे,  तेरी खुशी में है रहना मुझे,  तेरी हँसी में है हँसना मुझे,  तेरी चाहत में है रहना मुझे,  मेरे रब, तुझसे ये साँझ सवेरा l तेरी तो बातें, जग से निराली,  तेरी तो बातें, सबसे निराली,  तू तो समझे, भाषा मेरी,  तू तो जाने, नीयत मेरी,  तुझसे मिलने का ख्वाब मेरा  l तेरी मर्जी से, यहाँ सब होता है,  तू जो चाहे, वही तो होता है,  तेरी जमीन ये, आसमान तेरा,  तेरी कुदरत, ये सब जहान तेरा,  तूने जो बनाया, बेमिशाल बनाया l पर्वत, सागर, झरने,  सूरज, चाँद, सितारों से,  ये जहान सजाया,  रंग रंग के फूल तूने उगाए,  हरी भरी वसुंधरा पे,  अन्न धन उगाए,  तेरी कृपा अनंत है, हे दाता मेरे l दुनियाँ को सब कुछ, तुझसे मिला है,  दुनियाँ में सब कुछ, तुझसे मिला है,  तेरी तो चाहत, मन में पली है,  तेरी उमन्गे, मेरे मन में बसी है,  सदा से तेरा सहारा है मुझको,  तू ही तो, दिल को प्यारा है मुझको,  तू ही साँसों में बसता है मेरे  l Thank you.