Sunday, February 27, 2022

What I want, it is my request

 मै क्या चाहता हूँ, मेरी अर्जी, 

तू क्या करता है तेरी मर्जी, 

मैं जो सोचूँ शायद पूरा हो, 

पर तू जो सोचे जरूर पूरा हो, 

मैं क्या देखूँ मेरी मर्जी, 

पर तू क्या दिखलाए तेरी मर्जी l


तेरी ही अदाएँ सब में है, 

तेरी ही वफ़ाएँ सब में हँ, 

तेरा ही नूर सब में है, 

तू ही भरपूर सबमे है, 

तू क्या देवे क्या लेवे, 

तेरी मर्जी l


तुझसे ही तो दुनियाँ में खुशियाँ हैं, 

तुझसे ही तो जहानवाले प्रसनन है, 

तू जो देखता है वह प्यारा है, 

तू जो दिखलाता है वह प्यारा है, 

तू क्या करना चाहता है, 

तेरी मर्जी l


Saturday, February 26, 2022

If you want life will be change

 तुम चाहोगे  तो जिंदगी बदल जाएगी, 

तुम चाहोगे तो किस्मत चमक जाएगी, 

तुमसे ही ये दिन शुरू होता है , 

तुमसे ही ये  जीवन शुरु होता है, 

तुम चाहोगे तो किस्मत बदल जाएगी l


तुम्हारे मन में सुकून है तो, जीवन बढ़िया, 

तुम्हारे जीवन में सुकून है तो दुनियाँ बढ़िया, 

छोड़ो कोई तुम्हें क्या कहता है, 

तुम क्या हो जानो तो जीवन बढ़िया, 

सारा जहान ये है तुम्हारा, 

तुम चाहोगे तो दुनियाँ बदल जाएगी l


कुछ खुशी तो मन में होनी चाहिये, 

कुछ हँसी तो लबों पे होनी चाहिये, 

ऐसी जिंदगी मिलती नही है बार बार, 

कुछ चाहत तो जीवन में होनी चाहिये, 

अपनापन जो दिल में तुम्हारे, 

जिंदगी खुशियाँ जीवन में आयेगी l






Do what you want to do

1.    Do what you want to do, but do immidiately in the beautiful manner to change the life of someone. 

2.   Don't leave your good work, but try to delay the bad work that your consious does not allow you to do, sometimes time will correct the situations. 

3.   If we think that we are always right, sometimes our decision may be wrong, but we shall not fear from to do. 

4.   Your right work gives you the good results, and right work may be called which is for the welfare. 


हे ईश्वर, तू ही मेरा

हे ईश्वर, तू ही मेरा,  तू ही तो है सबका,  तेरा सबसे है रिश्ता,  तेरा जग से है रिश्ता,  हे गोविंद, तू ही मेरा,  तू ही तो है, सबका  l तेरा तो ...