हे ईश्वर, तू ही मेरा

हे ईश्वर, तू ही मेरा, 
तू ही तो है सबका, 
तेरा सबसे है रिश्ता, 
तेरा जग से है रिश्ता, 
हे गोविंद, तू ही मेरा, 
तू ही तो है, सबका  l

तेरा तो नाम है ऊँचा, 
तेरा तो धाम है ऊँचा, 
तू ही देखें है सब जग को, 
तू ही जाने है सब जग को, 
हे कृष्णा, तू ही मेरा, 
तू ही प्यारा है, सब जग का  l

तेरी दया से हे भगवन, 
ये सारा संसार चलता है, 
तेरी कृपा से हे मालिक, 
सभी का जीवन चलता है, 
मुश्किल घडी में, 
तू ही सभी का साथ देता है, 
सबके जीवन में, तू ही प्रभु, 
सुख शांति भरता है, 
तेरे हैं हाथ अनेकों, 
तेरे है रूप अनेकों, 
तू ही तो हे मालिक, 
सभी पर कृपा करता है, 
हे दाता तू मेरा, 
तू ही सहारा है सबका  l

Thank you. 

Comments

Popular posts from this blog

Why I am here