दोस्तो, जीवन में कब बदलाव आता है,
जीवन कब निखर पाता है,
जीवन का सँवर पाता है,
जीवन कब सुंदर बन पाता है,
जब आप चीजों को गौर से देखते हो,
जब आप अपनी कमियों को देखते हो,
और उन्हे दूर करने का प्रयास करते हो,
जब आप जीवन की
परवाह करना शुरू कर देते हो,
जब आप उन चीजों की
परवाह करना शुरू कर देते हो
जो आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है l
छोटी छोटी चीजों से जीवन सुंदर बनता है,
छोटी छोटी बातों से जीवन शानदार बनता है,
मन में विश्वास है, मन में उत्साह है,
तो फिर क्या पाना मुश्किल है,
चाहे कोई आपकी परवाह करे या ना करे,
लेकिन आप तो अपना
अच्छा सोचने का स्वभाव मत छोड़ो,
आप तो अपनी परवाह करो,
उनकी परवाह करो, जो आपके लिए खास हैं,
जो आपके जीवन में विशेष महत्व रखते है,
जीवन में परेशानियाँ तो आती रहती है,
लेकिन परेशानियाँ आकर चली भी जाती है,
मुश्किलें समाप्त भी हो जाती है,
जीवन के रास्ते कठिन तो है,
लेकिन जब आप यात्रा शुरू करते हैं,
तो रास्ते आसान भी बन जाते हैं,
जो कुछ हुआ अच्छा हुआ,
जो हो रहा है अच्छा हो रहा है,
और जो भी होगा अच्छा होगा,
जो मिला बहुत मिला, बढ़िया मिला,
जो मिल रहा है सुंदर मिल रहा है,
और जो भी मिलेगा, अच्छा ही मिलेगा,
इस भावना के साथ जीवन में आगे बढेंगे,
तो फिर जीवन में किस चीज की कमी है,
आओ अपने वर्तमान को सुंदर बनाएं और
अपने तथा औरों के जीवन को सुंदर बनाएं l
Thank you.
Comments