Skip to main content

कितनी अजीब बात है

कितनी अजीब बात है, लोग चाहते तो बहुत कुछ है, लेकिन मिलता बहुत कम है, लोग मेहनत तो बहुत करते हैं, लेकिन मेहनत का फल कुछ खास मिलता नही, जीवन ख्वाबों, ख्यालों में उलझ कर रह जाता है, लोगों जिंदगी उतनी आसान बनती नही, जिस जिंदगी वे जीना चाहते हैं, वास्तव में दुनियाँ में हर कोई एक दूसरे पर निर्भर है, केवल आपके चाहने से जीवन नही बदलता, बल्कि आपके जिन में उन लोगों का भी अहम योगदान होता है, जो आपके इर्द गिर्द होते हैं, आपको दुनियाँ में खुश रहने की कला सीखनी होगी l  सबसे सुंदर काम तो वह है हम एक दूसरे की मदद करते हुए जीवन में आगे बढ़े, हम जीवन को एक उत्सव की तरह मनाएं l परेशानियाँ अगर आती हैं तो उनका डटकर मुकाबला करें, बड़े बड़े काम एक दूसरे के सहयोग बिना पूरे नही होते हैं  l

हमें जीवन को आनंदमय बनाना है, जब तक इस दुनियाँ में जीयें बेफिक्र होकर जी पाएँ, जीवन में ऐसी सुविधाएं पैदा करनी हैं, जीवन में किसी के लिए कोई परेशानी खड़ी नही करे और अपनी जिम्मेदारियां समझते हुए कार्य करें, हम कर्मठ बने, एक दूसरे पर काम छोड़ने की बजाय, अपने काम को ईमानदारी से पूरा करें l  हमारे अच्छे काम ही हमारे जीवन को बढ़िया बनाते है, केवल बातें करने से जीवन में कुछ बदलाव आता नही है l

आओ जीवन को सुंदर बनाएं, और दुनियाँ को खूबसूरत बनाएं  l

Thank you. 

Comments

Popular posts from this blog

उदासियाँ सब छोड़ दो

उदासियाँ सब छोड़ दो,  अब मन को अपने मोड दो,  दिल तो कुछ कहता रहेगा,  मन तो कुछ कहता रहेगा,  ये जिंदगी तो जीने के लिए है,  जिंदगी से रिश्ता जोड़ दो l कहीं अपनापन मिल जाता है,  कोई पास आकर भी दूर हो जाता है, ये जिंदगी फिर भी चलती रहती है,  कभी सपना, सपना रह जाता है, इस जिंदगी को जीने के लिए,  खुशियों से रिश्ता जोड़ दो  l भूलकर के सारे गम,  चल पड़े हैं जो आगे कदम,  कोई जितना साथ निभा दे वह अच्छा,  वरना अकेले का सफर भी होगा उत्तम,  जब तक है ये जिंदगी,  इस सफर को सुहाना बना दो  l Thank you. 

Good Morning Friends

Good Morning Friends,  Wish you a Beautiful Sunday,  Wish you a relaxed Sunday,  Today is a holiday,  Today is beautiful day,  Forget everything today,  Just enjoy today,  Keep the mind cool today,  Keep the happy mind today,  Make a enjoyable Sunday.  It is the day of enjoyment,  It is the day of enlightenment,  It is the day of hopes,  It is the day of fun,  It is the day of cheers,  It is the day of happiness,  Make is a memorable Sunday.  Today no worries   Today no hurries, Today is picnic day,  Today is happy day,  Today is nature's day,   Today no hard work,  Today some special work,  Today is the day of miracles,  Make a wonderful Sunday.  Thank you.