कितनी अजीब बात है, लोग चाहते तो बहुत कुछ है, लेकिन मिलता बहुत कम है, लोग मेहनत तो बहुत करते हैं, लेकिन मेहनत का फल कुछ खास मिलता नही, जीवन ख्वाबों, ख्यालों में उलझ कर रह जाता है, लोगों जिंदगी उतनी आसान बनती नही, जिस जिंदगी वे जीना चाहते हैं, वास्तव में दुनियाँ में हर कोई एक दूसरे पर निर्भर है, केवल आपके चाहने से जीवन नही बदलता, बल्कि आपके जिन में उन लोगों का भी अहम योगदान होता है, जो आपके इर्द गिर्द होते हैं, आपको दुनियाँ में खुश रहने की कला सीखनी होगी l सबसे सुंदर काम तो वह है हम एक दूसरे की मदद करते हुए जीवन में आगे बढ़े, हम जीवन को एक उत्सव की तरह मनाएं l परेशानियाँ अगर आती हैं तो उनका डटकर मुकाबला करें, बड़े बड़े काम एक दूसरे के सहयोग बिना पूरे नही होते हैं l
हमें जीवन को आनंदमय बनाना है, जब तक इस दुनियाँ में जीयें बेफिक्र होकर जी पाएँ, जीवन में ऐसी सुविधाएं पैदा करनी हैं, जीवन में किसी के लिए कोई परेशानी खड़ी नही करे और अपनी जिम्मेदारियां समझते हुए कार्य करें, हम कर्मठ बने, एक दूसरे पर काम छोड़ने की बजाय, अपने काम को ईमानदारी से पूरा करें l हमारे अच्छे काम ही हमारे जीवन को बढ़िया बनाते है, केवल बातें करने से जीवन में कुछ बदलाव आता नही है l
आओ जीवन को सुंदर बनाएं, और दुनियाँ को खूबसूरत बनाएं l
Thank you.
Comments