If you want life will be change

 तुम चाहोगे  तो जिंदगी बदल जाएगी, 

तुम चाहोगे तो किस्मत चमक जाएगी, 

तुमसे ही ये दिन शुरू होता है , 

तुमसे ही ये  जीवन शुरु होता है, 

तुम चाहोगे तो किस्मत बदल जाएगी l


तुम्हारे मन में सुकून है तो, जीवन बढ़िया, 

तुम्हारे जीवन में सुकून है तो दुनियाँ बढ़िया, 

छोड़ो कोई तुम्हें क्या कहता है, 

तुम क्या हो जानो तो जीवन बढ़िया, 

सारा जहान ये है तुम्हारा, 

तुम चाहोगे तो दुनियाँ बदल जाएगी l


कुछ खुशी तो मन में होनी चाहिये, 

कुछ हँसी तो लबों पे होनी चाहिये, 

ऐसी जिंदगी मिलती नही है बार बार, 

कुछ चाहत तो जीवन में होनी चाहिये, 

अपनापन जो दिल में तुम्हारे, 

जिंदगी खुशियाँ जीवन में आयेगी l






Comments