We get Life very difficult
मुश्किल से मिलती है ये जिंदगी,
क्यूँ गवांता है,
मुश्किल से मिलता वक्त यहाँ पर,
क्यूँ गवांता है,
कुछ करने की खातिर ही तो,
जीवन पाया है,
कुछ बनने की खातिर ही तो,
जीवन पाया है,
तकदीर तेरी, तेरे हाथों में,
क्यूँ नही बनाता है l
आज पास में ताकत भी है,
आज पास में हिम्मत भी है,
आज साथ में मेहनत भी है,
आज साथ में किस्मत भी है,
हीरे जैसा जीवन तेरा,
इसे क्यूँ नही चमकाता है l
शरीर मिला है बेशकीमती,
साँसें मिली अनमोल तुझे,
तेरे पास कमी नही कोई,
जिंदगी मिली अनमोल तुझे,
इससे क्यूँ नही पाता है l
Comments