जब तक है ये जिंदगी, जी भर के इसे भरपूर जीयो

 जब तक है ये जिंदगी, 

जी भर के इसे भरपूर जीयो, 

जब तक जिंदगी है, 

चाहो इसे भरपूर जीयो, 

कुछ सोचो और कुछ करलो

कुछ कर लो और कुछ पालो, 

जब तक जिंदगी है, 

कुछ पालो यहाँ भरपूर जीयो l


अपने ही मन मे, तुम तो झाँक लो, 

अपनी यहाँ ताकत, तुम तो आंक लो, 

खुद का जीवन, आसान करो यहाँ, 

औरो का जीवन, आसान करो यहाँ, 

खुशी पालो यहाँ, भरपूर जीयो l


सही सोच रुक गई, तो प्रगति रुक गई, 

अगर प्रगति रुक गई, तो मंजिल दूर हुई, 

बिना मकसद के यहाँ क्या जीना, 

बिना मंजिल के यहाँ क्या जीना, 

जो चाहो वह मिले जाए, पर नही मगरूर रहो l


By 


Aman Kumar Bhouria






Comments

Popular posts from this blog

Why I am here