Say your words

 तुम अपनी बात कहो, 

चाहे कोई सुने या न सुने, 

तुम क्या करना चाहते हो, 

तुम क्या कहना चाहते हो, 

तुम दिल की बात कहो, 

चाहे कोई सुने या न सुने l


मत सोचो कि कोई क्या कहेगा, 

कुछ न कुछ कोई तो कहेगा, 

कोई अच्छा तो कोई बुरा कहेगा, 

कोई अपना तो, कोई पराया कहेगा, 

तुम मन की बात कहो l


अगर दुनियाँ में सब खुश हो जाते, 

तो क्या बात थी, 

अगर दुनियाँ में सारे अपने बना जाते, 

तो वाह क्या बात थी, 

अगर यहाँ सारे मीत बन जाते, 

तो क्या बात थी, 

कोई बात नही, 

तुम सब के भले की बात कहो l

Comments