In this Life everything is available

 एक जीवन तो है, जिससे सब कुछ है, 

एक जीवन तो है, जिसमें सब कुछ है, 

एक जीवन तो है, जिसके लिए सब कुछ है, 

जीवन नही होता तो दुनियाँ मे कुछ भी नही होता, 

एक जीवन तो है, जिससे दुनियाँ मे खुशियाँ सब है I


जीवन ये छोटा, जीवन बड़ा ये, 

चाहे चिंटी का हो या हाथी का, 

सबसे बढ़िया मानव जीवन, 

ये साथ तन और रूह का, 

कुछ लोगों के लालच कारण, जीवन संकट मे, 

महगाई से जीवन मुश्किल मे है l


तरक्की तो दुनियाँ कर रही, 

तरक्की तो इंसान कर रहा, 

मेहनत से खुशियाँ मिल रही, 

खुशियों से जीवन बदल रहा, 

एक दूजे का साथ मिले तो, 

फिर ये किस्मत चमकती है, 

इस जग मे खुशहाल रहे सब, 

अमन फिर तो जीवन ये बढ़िया है I




Comments

Beautiful poetry,
Welcome in World of Poetry

Popular posts from this blog

Why I am here