If everything is impossible, then nothing will happen

 अगर सब कुछ असंभव होता तो, 

फिर कुछ भी नही होता, 

अगर सब कुछ नामुमकिन होता तो, 

फिर कुछ भी मुमकिन नही होता, 

सब यही कहते कि अब कुछ ना हो पाएगा, 

उम्मीद सब छोड़कर सब बैठे रहते, 

मेहनत कश इंसांन् के लिए, 

कुछ भी मुश्किल नही होता l


लोगों का मन बदले, तो जीवन बदले, 

जीवन बदले, तो फिर ये दुनियाँ बदले, 

दुनियाँ बदले, तो जहान प्यारा लगे, 

खुशियाँ अगर मिले तो सब प्यारा लगे, 

इंसान के लिए कुछ भी मुश्किल नही होता l


तुमने सोच लिया तो तुम्हारी जीत है, 

तुमने ठान लिया तो हर जगह जीत है, 

तुम जो चाहोगे, वो कर दिखाओगे, 

तुम जो सोचोगे, वो पा जाओगे, 

तुम्हारे लिए कुछ भी पाना, मुश्किल नही होता l

 


Comments

Popular posts from this blog

Why I am here