ऐ खुदा तेरी बात अलग......

ऐ खुदा तेरी बात अलग, 

तारीफ करूँ तेरी, 

जब तक है दम, 

तू दूर होता तो जिंदगी

हो जाती दूभर, 

तू जो करता है मुझे मंजूर, 

ऐ खुदा तेरी शान अलग l


मुश्किल पड़ी जो कभी जीने मे, 

तूने साथ मेरा बहुत दिया, 

चिंता बढ़ी जो सीने मे, 

तूने हाथ सिर पे रख दिया, 

सब खूबसूरत सब बनाए, 

ऐ खुदा, तेरा अंदाज अलग l


दुनियाँ मे तेरा सहारा है, 

दुनियाँ को तेरा सहारा है, 

तू ही करता सबपे कृपा, 

तू ही करता जग पे दया, 

ऐ खुदा, तेरा है प्यार अजब l

Comments

Popular posts from this blog

Why I am here