What we say

 हम तो कहते है कि ये हमारी किस्मत है, लेकिन ये हमारी किस्मत तो किसी और के हाथ मे है, और बड़ा आश्चर्य है कि हमारी किस्मत का फ़ैसला कोई और करता है l कुछ लोग कहते हैं कि तुम अपनी किस्मत खुद बनाते हो खुद बिगाड़ते हो, क्या वास्तव में यह सही है l

Comments