Forget what you have lost in the world
भूल जाओ कि तुमने दुनियाँ में क्या खोया है,
पाने के लिए बहुत कुछ बाकी है,
ये जहान अनंत है तो यहाँ, संभावनाएं भी अनंत हें,
जीवन अनंत है तो यहाँ कामनाएं भी अनंत है,
इस दुनियाँ में पाने के लिए भी बहुत कुछ है l
भूल जाओ कि तुमने दुनियाँ में क्या खोया है,
पाने के लिए बहुत कुछ बाकी है,
ये जहान अनंत है तो यहाँ, संभावनाएं भी अनंत हें,
जीवन अनंत है तो यहाँ कामनाएं भी अनंत है,
इस दुनियाँ में पाने के लिए भी बहुत कुछ है l
Comments