Friday, February 11, 2022

कभी सोचे कि हम दुनियाँ में क्या करने आये थे

 कभी सोचे कि हम दुनियाँ में क्या करने आये थे, क्या करना चाहते थे और क्या करने लगे l हम कहाँ से चले थे, कहाँ पर हैं और हमें कहाँ जाना है l हमारी मंजिल कहाँ हैं या फिर हम अपना सफर बिना लक्ष्य के हैं , हम जीवन रूपी गाड़ी में बैठ तो गए हैं हमें पता भी है कि इस जीवन का सफर जल्दी ही खत्म हो जाएगा लेकिन हमें पता ही नही कि जब यह जीवन रूपी गाड़ी रुकेगी तो हम फिर कहाँ जाएगें l

No comments:

हे ईश्वर, तू ही मेरा

हे ईश्वर, तू ही मेरा,  तू ही तो है सबका,  तेरा सबसे है रिश्ता,  तेरा जग से है रिश्ता,  हे गोविंद, तू ही मेरा,  तू ही तो है, सबका  l तेरा तो ...