New New Life

 नई- नई है जिंदगी, नया नया है रास्ता,

नई- नई उम्मीदें है, नया नया है कारवाँ, 

नई नई है ये जमीन, नया नया है आसमान, 

नई नई उमंगें है, नया नया है मुकाम  l


रोशनी बिखर गई, चारों ओर दिशाओं में, 

खुशियो से सवँर गई, जिंदगी फिजाओं में, 

भीड़ मे भी बढ़ रही, आगे आगे जिंदगी, 

अकेले में भी चल रही, आगे आगे जिंदगी, 

रुकने का अभी नाम नही है, 

प्यार के छोड़े निशान l


मुस्कुराहटें चेहरों पर और खिलती जा रही, 

बेपनाह मुहब्बत, दिल में घर करती जा रही, 

आशियाँ यहाँ प्यार के, और बनते जा रहे, 

सब दिलों मे प्रीत पलती, तार जुड़ते जा रहे, 

कदमों में दीवानगी है, रंग बिरंगा ये समा  l








Comments

Popular posts from this blog

Why I am here