Sometimes flowers will blosom

 कभी तो खिलेंगे फूल जिंदगी में, 

कभी तो हटेंगे शूल जिंदगी से, 

कभी तो जिंदगी, खुशियोँ भरी होगी, 

कभी तो जिंदगी, मस्ती भरी होगी, 

कभी तो भरेगी, प्रीत जिंदगी में  l


माना कि समय एक जैसा नही रहता, 

माना कि जीवन एक जैसा नही रहता, 

माना कि दिल भी उदास है होता, 

कभी कभी दिल का दर्द छलकता, 

कभी तो बनेगी बात जिंदगी में l


माना कि कभी कभी परेशानी भी आती, 

आकर पर कंही दूर चली जाती, 

दुख आता है, दुख जाता है, 

सुख का आना हो जाता है, 

कभी तो मिलेगी सौगात जिंदगी में l






Comments