जो होना है वह होता है, जो किस्मत में वह होता है

जो होना है वह होता है, 

जो किस्मत में वह होता है, 

अपने कितने प्रयास करो, 

मेहनत चाहे दिन-रात करो, 

जितना मिलना है वह मिलता है l


तकदीर अगर नही होती, 

तो अमीर-गरीब फिर क्यूँ होते, 

कोई राजा तो कोई रंक यहाँ, 

कोई अच्छा तो कोई बुरा यहाँ, 

ये जग तो मायाजाल बड़ा, 

कोई खुश है तो कोई रोता है l


जितनी चाहे कोई भागदौड़ करे, 

तकदीर से जीत नही पाता है, 

जो मिलना है वह मिल ही जाता, 

पर दुःख आकर चला जाता है l







Comments

Popular posts from this blog

Why I am here