Let's the life spent in happiness

 हँसी खुशी में जिंदगी गुजर जाए तो अच्छा, 

प्यार के गीत लबोँ पर आ जाए तो अच्छा, 

खुशियोँ से ये जहान महक जाए तो अच्छा, 

दिलों में प्यार पनप जाए तो अच्छा l


जिंदगी है खूबसूरत तोहफा खुदा का, 

जिंदगी में कुछ भी पाने का मौका मिला है, 

मन खुश हो तो जीवन में खुशियाँ आई समझो, 

दिल खुश हो तो दिल पे खुशियाँ छाई समझो, 

जीवन से प्यार हो जाए तो अच्छा l


ज्यादा सोचने से भी कुछ होता नही है, 

खुद को रोकने से भी कुछ होता नही है, 

चलते रहने का ही तो नाम जिंदगी है, 

कुछ खोकर पाने का ही नाम जिंदगी है, 

खुद में अपनापन पैदा हो जाए तो अच्छा l





Comments

Popular posts from this blog

Why I am here