This world run by Love

 प्यार से जहान, ये चलता है, 

प्यार से जमीन आसमान, ये चलता है, 

प्यार से जिंदगी बनती है,

प्यार से किस्मत बनती है, 

प्यार से प्यारे सब लगते, 

प्यार से जिंदगी चलती है, 

प्यार नही होता तो क्या हो, 

प्यार से ये जीवन बदलता है l


प्यार के लिए ये जिंदगी, 

और जिंदगी के लिए है प्यार, 

प्यार से खुशियाँ जिंदगी की, 

प्यार से आती है बहार, 

प्यार से जीवन पनपता है  l


जो सोचे तू खुशियाँ आए, 

जो चाहे तो खुशियाँ पाएं, 

प्यार के पथ पर चलकर तो, 

जीवन में रंगिनियाँ आए, 

खुशियों का सुंदर संसार बने, 

फिर प्यार ही प्यार बरसता है l








Comments