See what you are doing and what you can do, there should be no barrier in work and success, dreams should always comes to true. When you are thinking infinite, looking infinite, doing infinite, you will get infinite. When you are thinking infinite, looking infinite, doing infinite, you will get infinite.
उदासियाँ सब छोड़ दो, अब मन को अपने मोड दो, दिल तो कुछ कहता रहेगा, मन तो कुछ कहता रहेगा, ये जिंदगी तो जीने के लिए है, जिंदगी से रिश्ता जोड़ दो l कहीं अपनापन मिल जाता है, कोई पास आकर भी दूर हो जाता है, ये जिंदगी फिर भी चलती रहती है, कभी सपना, सपना रह जाता है, इस जिंदगी को जीने के लिए, खुशियों से रिश्ता जोड़ दो l भूलकर के सारे गम, चल पड़े हैं जो आगे कदम, कोई जितना साथ निभा दे वह अच्छा, वरना अकेले का सफर भी होगा उत्तम, जब तक है ये जिंदगी, इस सफर को सुहाना बना दो l Thank you.
Comments