राहें आसान नहीं होतीं, कदम मजबूत होने चाहिए

 राहें आसान नहीं होतीं, 

कदम मजबूत होने चाहिए, 

जिंदगी आसान नही होती, 

हौसले बुलंद होने चाहिए l


मंजिल दूर हो चाहे, 

पा लेनी है हर हाल में, 

किस्मत नाराज हो चाहे, 

चमकानी है हर हाल में, 

सपने देखने भी है, 

और पूरे भी करने चाहिए  l


आशा कुछ आगे बढ़ने की, 

इच्छा कुछ नया करने की, 

चलते जाना है जीवन के संग, 

कोशिश हो जीवन बदलने की, 

चाहते दिल में हो ना हो, 

रोशनी मन में होनी चाहिये l


By 

अमन









Comments