Go ahead

 चलते जाना है, कदम बढ़ाना  है, 

रूक जाना नही, बढ़ते जाना है, 

हार जाने का नाम जिंदगानी है, 

मायूसी में वक्त बिताना नही, 

करते जाना है कई काम यहाँ, 

यहाँ जो चाहे, वही पाना है l


कुछ सोचा है तो कुछ कर लेंगे, 

कुछ करके, कुछ जी लेंगी, 

खुशियां जहान में बाँटनी है, 

जिंदगी गमों में नही काटनी है, 

कुछ खोकर भी कुछ पाना है। 


ये जीवन तो है खुशियोँ भरा, 

इस मन में और हौशला भरा, 

कुछ तो जीने की बात करे, 

कुछ तो हँसने की बात करे, 

यहाँ प्यार के दीप जलाना है l

Comments