Monday, October 9, 2023

जब मंजिल की तलाश हो तो

जब मंजिल की तलाश हो तो, 
कदम बढ़ते जाते हैं, 
कुछ पाने की चाहत हो तो, 
हाथ बढ़ते जाते हैं, 
हाथों में अगर हाथ आ जाए तो, 
ताकत दुगनी हो जाती है, 
चुप रहकर अगर बोला जाए तो, 
जुबाँ बातों में असर कर जाती है, 
जब सपनों को पूरा करना हो तो, 
कुदरत भी साथ दे जाती है l

किस्मत किसको कहते हैं, 
कुछ अपने हाथों से लिखते हैं, 
हिम्मत किसको कहते हैं, 
जो आगे बढ़ते रहते हैं, 
समय के जो साथ रहता है, 
जीवन उसका बन जाता है, 
खोना पाना, कभी हार जीत, 
जीवन तो ऐसे ही चलते जाता है, 
सही सोच लिया, वह करते चले तो, 
जीवन में खुशियाँ आती है  l

जब नफरत ना हो सीने में, 
जब चाहत हो जीने में, 
जब ख्वाबों का सिलसिला हो, 
जब इरादों में मजबूती हो, 
जब नई मंजिलें दिखती हो, 
जब नई आदतें जन्मती हो, 
जब सुंदरता मन में वास करे, 
जब प्यार दिल में प्रकाश करे तो, 
जिंदगी खूबसूरत बन जाती है l

Good morning🥱

Thank you so much. 


No comments:

मुश्किलें सब हट जाए

मुश्किलें सब हट जाए,  जिंदगी सब खुशियाँ पाए,  बदल जाए, किस्मत की लकीरें, मिट जाए, चिंता की लकीरें, आरजू सबकी पूरी हो जाए  l  सारा जहान,  जिस...