ये भाग दौड़ की जिंदगी

ये भाग दौड़ की जिंदगी, 
ये मुश्किलों भरी जिंदगी, 
ये कुछ पाने की जिंदगी, 
ये सब पाने की जिंदगी, 
कोशिश तो ऐसी रहती, 
ये जीवन आसानी से चल जाए, 
घर बार चले पैसे से, 
ये पैसा कमाने की जिंदगी  l

सच्चाई तो यही है, 
हम खुद को धोख़ा देते हैं, 
भटकते रहते हैं, 
और खुद को समझा लेते हैं, 
कभी खुश होने की जिंदगी, 
कभी दुख पाने की जिंदगी  l

कभी चाहत भरी ये जिंदगी, 
कभी मुस्कुराहट भरी ये जिंदगी, 
कभी दर्द झेलते रहते, 
कभी राहत भरी ये जिंदगी  l

कुछ जीने की ख्वाईश है, 
कुछ हँसने की चाहत है, 
कुछ अपनेपन की जिंदगी, 
कुछ बेगानी सी जिंदगी l

Thank you. 

Comments