मिलकर हम आगे बढ़ेंगे

मिलकर हम आगे बढ़ेंगे, 
मिलकर सब आगे बढ़ेंगे,  
हाथों से जब हाथ मिलेंगे, 
ताकत से सब आगे बढ़ेंगे, 
टूटेंगे सब भ्रम मन के , 
जीत का आगाज करेंगे  l

दूर हो चाहे मंजिलें, 
पास में वो आयेगी, 
आगे कदम बढ़ायेंगें हम, 
खुशियाँ लौटकर आयेगी, 
अपनापन दिल में भरा है, 
सपने सब पूरे करेंगे  l

चाहतों के मौसम है ये, 
प्यार के मौसम है ये, 
चलती फिरती जिंदगी में, 
खुशियों के मौसम है ये, 
कुछ मिला है इस जहान से, 
कुछ और पाते जायेंगें  l

सोच लिया जो कर के दिखा दे, 
हर मुश्किल दूर हटायेंगे, 
रोशनी बिखेरेगी उन राहों पर, 
जिस ओर कदम बढायेंगें, 
मन में है विश्वास हमारे, 
जिंदगी हसीन बनायेगें l


Thank you. 


Comments