Sunday, November 12, 2023

कुछ नई सी ये जिंदगी

कुछ नई सी ये जिंदगी, 
कुछ खुशी से ये जिंदगी, 
कुछ हँसी सी ये जिंदगी, 
कुछ प्रीत सी ये जिंदगी, 
कुछ जी लिया, कुछ जी रहा, 
कुछ और जीने की तमन्ना है, 
जो कुछ जिंदगी ने दिया, 
वह तो लगता अपना है, 
जिंदगी ख्वाब और सजाए, 
नायाब सी लगती है ये जिंदगी l

जिंदगी के रंग,बड़े खूबसूरत होते हैं, 
जिंदगी के कदम, बड़े खूबसूरत होते हैं, 
जिंदगी को जिसने जितना समझा, 
उतना ही काफी है, 
जिंदगी को जिसने, जितना जाना, 
उतना ही काफी है, 
जिंदगी को जिसने देखा, 
लगे नई सी ये जिंदगी  l

जिंदगी जितना साथ निभा दे, 
उतना ही काफी है, 
जिंदगी का जितना साथ निभा दे, 
उतना ही काफी है, 
कभी अपनी लगती है ये जिंदगी, 
कभी पराई सी दिखती है ये जिंदगी  l

जिंदगी है तेरी, जिंदगी है मेरी, 
जिंदगी है तो ये दुनियाँ है कायम, 
जिंदगी ना हो तो कुछ भी ना होता, 
जिंदगी से ही ये दुनियाँ सजी है, 
जिंदगी सब कुछ है देती, 
जिंदगी ने सब दिया है, 
जिंदगी सब कुछ है करती, 
जिंदगी ने जग रोशन किया है, 
जिंदगी के हाथों से, 
चमकती है किस्मत मेरी  l



Thank you. 


No comments:

मुश्किलें सब हट जाए

मुश्किलें सब हट जाए,  जिंदगी सब खुशियाँ पाए,  बदल जाए, किस्मत की लकीरें, मिट जाए, चिंता की लकीरें, आरजू सबकी पूरी हो जाए  l  सारा जहान,  जिस...