आज का दिन तो खुश रहने के लिए है

आज का दिन तो खुश रहने के लिए है, 
आज का दिन तो हर गम भुलाने के लिए है, 
बड़ी मुश्किल से ऐसा मौका मिलता है, 
जब हम जीयें अपनी मर्जी से अपनी जिंदगी को, 
आज का दिन चाहतें पूरी करने के लिए है  l

हर पल एक मोती की तरह अनमोल है, 
जीवन का हर पल बड़ा अनमोल है, 
सुनहरे दिन और चाँदनी रातें आती है जीवन में, 
प्यार के पल जीवन में बड़े अनमोल है, 
आज का दिन तो खुशियाँ बाँटने के लिए है  l

जो छोड़ दें हम मन के अहंकार को, 
जो तोड़ दें हम नफरत की हर दीवार को, 
प्यार बाँटते चले जो दुनियाँ में, 
सपने पूरे करते चले जो दुनियाँ में, 
तो जीवन ये जन्नत जैसा बन जायेगा, 
किस्मत का सितारा चमकता जाएगा, 
आज का दिन कायनात से जुड़ने के लिए है  l


Thank you. 

Comments