कुछ ना कुछ करते रहे तो,
जिंदगी हसीन दिखती है,
कुछ पाया, कुछ खो दिया पर
जिंदगी रंगीन दिखती है,
जीने का तभी मजा है,
जब जिंदगी में उतार चढ़ाव हो,
सफर का मजा तभी जब,
मन खुशमिजाज हो,
जिंदगी हसीन दिखती है,
कुछ पाया, कुछ खो दिया पर
जिंदगी रंगीन दिखती है,
जीने का तभी मजा है,
जब जिंदगी में उतार चढ़ाव हो,
सफर का मजा तभी जब,
मन खुशमिजाज हो,
कदम जब चलते रहे तो,
मंजिल हसीन दिखती है l
क्या जीतना, क्या हारना,
ये जीवन खेल तमाशा है
कभी मुस्कुराना, कभी रो देना,
ये भावनाओं का जमाना है,
मन क्यूँ व्याकुल फिरे जहान में,
क्या ढूँढना ये चाहे,
मिला नही क्या, जो पाना चाहे,
चाहत क्या और क्या पाना है,
आजकल की जिंदगी में,
गम ज्यादा, खुशी कम है,
फिर भी तो ये जिंदगी,
अपनी राह बनाती है l
बेवजह अपनेआप ही,
चल पड़े, मंजिल की तरफ,
मुश्किलें तो आती जाती,
कदम रहे, खुशियों की तरफ,
जब रोशनी मिल जाती है तो,
पथ भी आसान बन जाते हैं,
जब मुश्किलें हट जाती है तो,
जिंदगी खुशियों भरी बन जाती है,
उड़ान मन जब भरने लगे तो
तकदीर भी बदल जाती है l
सच में जीवन बड़े गज़ब का,
सबके पास ये खजाना है,
इससे जितना भी पा जाओ,
क्या कम क्या फिर ज्यादा है,
सपने भी पूरे हो जाते,
उम्मीदें भी पूरी हो जाती है,
मन में आशा भरी हुई तो,
फिर जीवन का दुख आधा है,
चाहतों के मौसम में,
जिंदगी निखर जाती है l
Thank you.
Comments