कौन किसको क्या देता है,
कौन किससे क्या लेता है,
सब कर्मों का फल है मिलता,
वरना क्या पाता खोता है,
किस्मत सबकी, अलग अलग है,
जीवन सबका, अलग अलग है,
सबकी हिम्मत अलग अलग है,
सबकी मेहनत अलग अलग है,
कौन किससे क्या लेता है,
सब कर्मों का फल है मिलता,
वरना क्या पाता खोता है,
किस्मत सबकी, अलग अलग है,
जीवन सबका, अलग अलग है,
सबकी हिम्मत अलग अलग है,
सबकी मेहनत अलग अलग है,
कोई राहों में भटकता फिरता है,
कोई मंजिल पा लेता है l
सोच सही है तो जिंदगी,
जन्नत नजर आती है,
मन प्रसन्न है तो जिंदगी,
खुशियों भरी दिखती है,
कौन यहाँ पर अपना दिखता,
कौन पराया दिखता है,
क्या यहाँ पर सपना दिखता,
क्या हकीकत दिखता है,
कुछ जिंदगी के ख्वाब पुराने,
कुछ ख्वाब नए जुड़ जाते है,
कुछ पूरे हो जाते हैं तो,
कुछ बाकी रह जाते हैं,
कोई जिंदगी मुश्किल से जीता,
कोई आसान बना लेता है l
जन्नत नजर आती है,
मन प्रसन्न है तो जिंदगी,
खुशियों भरी दिखती है,
कौन यहाँ पर अपना दिखता,
कौन पराया दिखता है,
क्या यहाँ पर सपना दिखता,
क्या हकीकत दिखता है,
कुछ जिंदगी के ख्वाब पुराने,
कुछ ख्वाब नए जुड़ जाते है,
कुछ पूरे हो जाते हैं तो,
कुछ बाकी रह जाते हैं,
कोई जिंदगी मुश्किल से जीता,
कोई आसान बना लेता है l
कुछ वजह है जीने की तो,
कुछ वजह नजर नही आती है,
जिंदगी आगे बढ़ती रहती,
कुछ यादें छोड़ जाती है,
हँसी खुशी में गुजरे,
फिर तो वाह क्या बात है,
कुछ वजह नजर नही आती है,
जिंदगी आगे बढ़ती रहती,
कुछ यादें छोड़ जाती है,
हँसी खुशी में गुजरे,
फिर तो वाह क्या बात है,
प्रेम के रास्ते पर,
जो चले ये जीवन,
फिर तो दुनियाँ में मिशाल है,
कोई खुद अपनी किस्मत लिखता,
कोई जो चाहे पा लेता है l
भूलकर कर सब जहान की बातें,
जीते जाएँ शान से,
छोड़कर के कल की बातें,
जीते जाएं आज में,
आज में ही सारी खुशियाँ,
आज में ही सारे गम,
यही पाना है, यही खोना है,
जो चाहो, वह करलो तुम,
मुस्कुराहटों से कोई,
ये जहान जीत लेता है l
Thank you.
Comments