Skip to main content

Posts

क्या फायदा, इस जीवन का

ईश्वर की जब चाह नही तो,  क्या फायदा, इस जीवन का,  ईश्वर को याद किया नही तो,  क्या फायदा, दुनियाँ में रहने का l जगत के काम किए जाता है,  रब को भूल जाता है,  इस दुनियाँ से क्या पाता है,  जो दुनियाँ के गुण गाता है,  प्रभु का नाम, सदा शुभकारी,  क्यों नही प्रभु से प्रीत लगाता है,  प्रभु की शरण में हुआ नही तो,  क्या फायदा, मनमौजी होने का  l दुनियाँ की तो जानकारी रखी है,  खुद से कितनी दूरी रखी है,  ईश्वर-भजन बिना नही आनंद,  गोविंद से क्यों दूरी रखी है,  हरिनाम की मस्ती में हुआ नही तो,  क्या फायदा निरोगी काया का  l ना तो काया, साथ में जाए,  ना ही माया, साथ में जाए,  जगत के काम, यही रह जाए,  प्रभु का नाम, साथ में जाए,  प्रभु का सुमिरन किया नही तो,  क्या फायदा यहाँ जीने का  l Thank You. 

कुछ भी तो नही है, हमारे हाथों में

कुछ भी तो नही है, हमारे हाथों में,  जैसा चाहे, समय हमसे करवा लेता है,  सब कुछ समय के हाथों में है,  कुछ भी नही है हमारे वश में,  सब कुछ परमात्मा के वश में है,  हम जो करना चाहते हैं,  समय वह भो करवा लेता है,  और जो नही करना चाहते हैं,  वह भी करवा लेता है,  कुछ भी तो नही है, हमारे वश में,  सब कुछ, हाथों से फिसलता जा रहा है l दुनियाँ में कौन दुखी रहना चाहता है,  कोई नही, फिर भी सबके जीवन में दुख आते हैं,  कभी-कभी सुख की झलक मिल जाती है,  वरना जीवन संघर्षों से भरा पड़ा है,  जीवन तो समय जैसा ही है,  जो आहिस्ता-आहिस्ता, घटता जा रहा है l वक्त रहते अगर परमात्मा को याद नही किया,  तो फिर पछताना ही पड़ता है, जीवन रहते परमात्मा का नाम नही लिया, तो अंत समय में पछताना ही पड़ता है, समय तो मुट्ठी में, रेत के जैसा है,  लगातार मुट्ठी से निकलता जा रहा है l Thank You. 

What is Great

What is Great,  Who is Great,  People says  He is Great,  He was Great,  Who says You are Great.  Since in you  A Great Soul,  Since you are Thinking Great,  Doing Great,  In this world,  You are Great.  Your every Action is for welfare,  Your ideas is for Making other's life easy,  For others happiness,  Life is simple and Great,  Life is wonderful,.  Who are innovative,  Who are doing research,  Who continue their work,  Who think good for Nation,  Who do big for world,  They have Great mind,  They always do Great.  Thank You. 

Inspiring words

Let's try something different. God gives us new ideas every day. We know that nothing is impossible, so why do we believe that it is? You can do anything when you're pleased.  Thank You.

When the life going smoothly

When the life is going smoothly, Then do something great, When the life is passing through difficult ways, Then do something extraordinary, Convert  your problems into opportunities, When the time is good, Think something great.   Your mind have the  Power to handle any type of problem, Your eyes have the  Power to visualize the things, Your heart has the Power to feel the life, Your ears have the Power to learn new things, Your hands have the  Power to do great job, Yours legs have the  Power to reach anywhere, When your thoughts are beautiful, You can change the world. What is our job and  What should be our job, What are we doing and  What we want to do, How is our life and  What life we expect, What is in our inner and What is in our outer, Your prayer have the  Power to happy the God. Thank You.

चाहे परिसिथतियां अनुकूल हो

चाहे परिसिथतियां अनुकूल हो,  चाहे परिसिथतियां प्रतिकूल हो,  हमें तो आगे बढ़ना है,  चाहे जिंदगी कठिन हो,  चाहे जिंदगी आसान हो,  हमे तो कर्म अपना करना है l कभी हम चले, कभी तुम चलो,  सफर यूँ हीं कटता जाए,  कुछ तुम हँसों, कुछ हम हँसे,  माहौल खुशनुमा बनता जाए,  एक दूजे के साथ से,  हमें हर मुश्किल से लड़ना है  l परेशानियाँ चाहे कुछ,  इस जीवन में आती है,  लेकिन तुम्हारा साहस देखकर,  दूर भाग जाती है,  कुछ हँसी की बात हो,  कुछ खुशी की बात हो,  चेहरे पर मुस्कुराहटें हो,  दिल में असीम प्यार हो,  चल पड़े है कदम अगर  फिर तो आगे ही बढ़ना है  l Thank You. 

मंजिल पास हो चाहे, मंजिल दूर हो चाहे

मंजिल पास हो चाहें,  मंजिल दूर हो चाहे,  हौसला नही हारना,  रास्ते पथरीले हो चाहे,  रास्ते टेढ़े-मेढ़े हो चाहे,  मन से कभी नही हारना l किस्मत का क्या है भरोसा,  कब ये चमक जाती है,  जिंदगी का क्या है भरोसा,  कब ये सँवर जाती है,  मुश्किलें हो राहों में चाहे,  आगे ही पग डालना  l कुछ मन को मजबूत बना लो,  कुछ तन को मजबूत बना लो,  आसान हो दुनियाँ में जीना,  खुद को कुछ मजबूत बना लो,  चाहतों से बदले जिंदगी,  आशा मन में उतारना  l Thank You.