चाहे परिसिथतियां अनुकूल हो

चाहे परिसिथतियां अनुकूल हो, 
चाहे परिसिथतियां प्रतिकूल हो, 
हमें तो आगे बढ़ना है, 
चाहे जिंदगी कठिन हो, 
चाहे जिंदगी आसान हो, 
हमे तो कर्म अपना करना है l

कभी हम चले, कभी तुम चलो, 
सफर यूँ हीं कटता जाए, 
कुछ तुम हँसों, कुछ हम हँसे, 
माहौल खुशनुमा बनता जाए, 
एक दूजे के साथ से, 
हमें हर मुश्किल से लड़ना है  l

परेशानियाँ चाहे कुछ, 
इस जीवन में आती है, 
लेकिन तुम्हारा साहस देखकर, 
दूर भाग जाती है, 
कुछ हँसी की बात हो, 
कुछ खुशी की बात हो, 
चेहरे पर मुस्कुराहटें हो, 
दिल में असीम प्यार हो, 
चल पड़े है कदम अगर 
फिर तो आगे ही बढ़ना है  l



Thank You. 

Comments