खुशियाँ तलाशने से मिल ही जाती हैं

खुशियाँ तलाशने से मिल ही जाती है, 
मंजिल ढूँढने से मिल ही जाती हैं, 
चलो छोड़ दें, कल की बात पुरानी, 
चलो जी लें, आज के पल सारे, 
सपने देखने पर, पूरे हो भी जाते हैं  l

कभी हवाओं में, खुशबू महक जाती है, 
कभी फिजाओं में, रौनक आ जाती है, 
कभी दिल में, प्यार पनप जाता है, 
कभी मन में, उजाला झलक जाता है, 
चाहतें रखने से, पूरी भी हो जाती हैं  l

कभी राहों में, साथी भी मिल जाते हैं, 
कभी बेगानों में, अपने भी मिल जाते हैं, 
कभी स्वासों में, विश्वास मिल जाता है, 
कभी राम में, आराम मिल जाता है, 
सुनते रहने से, ज्ञान मिल ही जाता है  l


Thank You. 

Comments