मुझे खुद ही खुद को समझाना है,
मुझे खुद ही खुद को सुनाना है,
पहले मैं खुद की परवाह तो करना सीख लूँ,
पहले मैं खुद से बातें तो करना सीख लूँ,
मुझे तो जीवन को खुशहाल बनाना है l
माना कि राहों में मेरी, मुश्किलें भी आती है,
माना कि जीवन में मेरे, परेशानियाँ भी आती है,
कभी कभी मन भी उदास हो जाता है,
कभी कभी दिल भी उदास हो जाता है,
मुझे तो खुद ही खुद का दिल बहलाना है l
जिंदगी मायूसियों का नाम नही है,
जिंदगी मुस्कुराने, हँसने, गाने का नाम है,
जिंदगी हर गम भूल जाने का नाम है,
जिंदगी आगे बढ़ने का नाम है,
मंजिल सामने दिखती है जो,
मुझे तो उस मंजिल को पाना है l
Thank You.
Comments