मैं कौन हूँ

मैं कौन हूँ, 
मैं कहाँ से आया हूँ, 
कहाँ मुझे जाना है, 
मैं मेरे शरीर में कहाँ पर हूँ, 
मैं मेरे शरीर में कहाँ पर नही हूँ, 
मैं कब आया, मुझे दुनियाँ में कब तक रहना है  l

मैं कितना छोटा हूँ, मैं कितना बड़ा हूँ, 
मेरा मुझमें क्या है, मेरा जग में क्या है, 
मुझे क्या अच्छा लगता है, 
मुझे क्या अच्छा नही लगता है, 
मुझे क्यों अच्छा नही लगता है, 
मेरी खुशी का क्या कारण है, 
मेरे खुश नही होने का क्या कारण है l

मेरा मन क्या है, मेरा जीवन क्या है, 
क्या मैं ताकतवर हूँ, क्या मैं कमजोर हूँ, 
क्या मैं सजीव हूँ, क्या मैं निर्जीव हूँ, 
क्या मैं अच्छा हुँ, क्या मैं बुरा हूँ, 
क्या मैं आनंदित हूँ, क्या मैं परेशान हूँ, 
मेरे दुखी और सुखी होने का क्या कारण है  l


Thank You. 

Comments