तेरा हर काम निराला है

तेरा हर काम निराला है, 
तेरा तो रूप निराला है, 
तू नही किसी के अवगुण देखे, 
तू तो जीव की भावना देखे, 
तू ही सब जाने अंतर्यामी, 
तेरा तो धाम निराला है l

तेरी ही दया से ही तो, 
जगत का पालन होता है, 
तेरी ही करुणा से, 
सब जीवों का पालन होता है, 
तुझसे जहान खुशहाल है सारा, 
सबका ख्याल, तू रखनेवाला है  l

तेरे सबपे उपकार हे दाता, 
दुनियाँ को पसंद तू आता है, 
संसार चलानेवाले भगवन, 
तेरा नाम सभी को भाता है, 
जगत में खुशियाँ बांटनेवाले, 
तू ही जीवन देनेवाला है  l


Thank You. 

Comments