जिंदादिल बनकर जीयो,
खुशदिल जहान में बनकर रहो,
कुछ बाँटो, दुनियाँ में खुशियाँ,
कुछ औरों के गम बाँटों,
ये जिंदगी है तुम्हारी,
इस जिंदगी को खूब जीयो l
एक मिली है जिंदगी ये,
इस जिंदगी को भरपूर जीयो,
छोटी-छोटी बातें में मत उलझो,
इस जिंदगी की मुश्किलें दूर करो,
राह जो पकड़ी हुई है,
उस राह पर आगे बढ़ो l
किस्मत किसी की खराब नही होती,
प्रयास कम हम करते हैं,
वरना क्या पाना मुश्किल है,
सफल ये जीवन क्यों नही करते हैं,
देखकर किसी के आँखों के आँसूं,
आँखों से आँसूं जब निकलते हैं,
एक दूजे को समझके ही तो,
मंजिल की तरफ आगे बढ़ो l
Thank You.
Comments