कमी किस बात की

सहारा मिल गया तेरा तो 
कमी किस बात की, 
आसरा मिल गया तेरा तो
कमी किस बात की, 
जब मेहरबाँन तू हमपे, 
तो फिर क्या दुनियाँ में मुश्किल है, 
जब तू कृपा करे हमपे, 
तो फिर क्या पाना मुश्किल है, 
प्यार जो मिल गया तेरा तो
कमी किस बात की  l

तुम्ही तो देखते हो सब, 
तुम्ही तो जानते हो सब, 
नही अंजाना कोई तुमसे, 
सबको पहचानते तुम हो, 
तेरी अनंत दया से ही तो
दुनियाँ में खुशहाली है, 
तेरे अनंत जीवन से ही तो
दुनियाँ में सब रौनकें हैं, 
नजारा मिल गया तेरा तो
कमी किस बात की  l

जिंदगी तेरी ही करुणा से, 
अच्छे से चले जाती है,
जिंदगी तेरी ही लीला को देखकर 
खुश हुए जाती है,
दीदार अगर हो गया तेरा,
तो जहान में क्या पाना फिर बाकी है, 
नाम जो ले लिया तेरा तो
कमी किस बात की  l


Thank You. 

Comments