कुछ तो नया हो जीवन में,
कुछ तो करें इस जीवन में,
कुछ सोचे नया, कुछ करें नया,
कुछ अपने लिए, कुछ औरों के लिए,
कुछ तो अच्छा हो जीवन में l
आजकल के जीवन में,
सुख कहाँ मिल पाता है,
चिंताओं के दौर में,
भाग्य कहाँ सँवर पाता है,
जब सुंदर मन साथ में हो तो,
अच्छा ही होता है जीवन में l
अगर चाहे इंसान जो,
तो मंजिल भी मिल जाती है,
अगर दिल अच्छा हो तो,
किस्मत भी चमक जाती है,
जब अपनापन दिल में हो तो,
जो चाहो, मिलता है जीवन में l
Thank You.
Comments