सकूनभरी जिंदगी

प्यारभरी जिंदगी, 
सकूनभरी जिंदगी, 
ना किसी से, 
कोई गिला-शिकवा, 
दुनियाँ में लगे,
हर कोई अपना, 
जैसे जीवन प्यारा सपना, 
यादों भरी जिंदगी, 
वादों भरी जिंदगी  l

कुछ मंजिलें करीब हैं, 
कुछ रास्ते करीब हैं,
कुछ चाहतें करीब हैं, 
कुछ मुस्कुराहटें करीब हैं, 
इस जिंदगी की दौड़ में, 
कुछ हौसले करीब है, 
कुछ खोने की ये जिंदगी, 
कुछ पाने की है जिंदगी  l

जो समझा अपनेआप को, 
उसने तो जीना सीख लिया, 
जो जाना अपने मन को, 
उसने खुश रहना सीख लिया, 
कुछ चलने की है जिंदगी, 
कुछ रूकने की है जिंदगी l



Thank You. 

Comments

Popular posts from this blog

Why I am here