किसी का बुरा करने की कोशिश कभी ना करें,
किसी का दिल दुखाने का प्रयास कभी ना करें,
हर कोई अपने ही कर्मों से पहले से ही परेशान है,
हर किसी के जीवन में पहले से ही दुखों का तूफ़ान है,
किसी के जीवन को मुश्किल बनाने का प्रयास ना करें l
सोच अच्छी है तो जीवन भी सँवर जाता है,
दिल अच्छा है जीवन ये निखर जाता है,
यूँ तो सबकी किस्मत अच्छी होती नही है,
यूँ तो जीवन में खुशियाँ सदा रहती नही है,
किसी के जीवन को आसान बनाने का प्रयास अवश्य करें l
खुदा भी उनकी मदद करता है,
जो अपनी मदद खुद करते हैं,
खुदा भी उनका ख्याल रखता है,
जो औरों का ख्याल रखते हैं,
किसी के जीवन में खुशियाँ भरने का प्रयास अवश्य करें l
Thank You.
Comments