अगर ईच्छा है कुछ पाने की,
तो अवश्य पा ही जाओगे,
तो अवश्य पा ही जाओगे,
अगर ईच्छा है कुछ करने की,
तो अवश्य कर ही जाओगे,
अगर ईच्छा है कुछ सीखने की,
तो अवश्य सीख ही जाओगे l
तो अवश्य कर ही जाओगे,
अगर ईच्छा है कुछ सीखने की,
तो अवश्य सीख ही जाओगे l
ज्ञान का भंडार ये मन है,
खुशियों का भंडार जीवन है,
दुनियाँ में क्या पाना मुश्किल,
हर मुश्किल से जीतना मुमकिन,
अगर ईच्छा है कुछ जानने की, तो अवश्य जान ही जाओगे l
ये दुनियाँ है एक पहेली,
ये प्रकृति भी एक पहेली,
दुनियाँ को, रब को जानना मुश्किल,
इस जीवन को, समझना मुश्किल,
अगर ईच्छा है खुद को जानने की,
तो अवश्य जान ही जाओगे l
मन अगर मजबूत तुम्हारा,
फिर इससे ताकतवर क्या चीज है,
मन जीता तो, फिर जग जीता,
इससे बड़ी क्या चीज है,
मन दर्पण, चेहरा दिखाए,
मन ही मंजिल पर पहुँचाए,
अगर ईच्छा है श्रृष्टि को जानने की,
तो अवश्य जान ही जाओगे l
Thank You.
Comments