Now life is spent in journey
अब तो सफर में ही जिंदगी कटती है,
अब तो मुश्किल से ही जिंदगी चलती है,
किसको है आराम यहाँ,
किसको है विश्राम यहाँ,
अब तो यादों में ही जिंदगी कटती है l
कोई कुछ सोचे, कोई कुछ सोचे,
कोई रहता है यहाँ खुश होके,
किसी की जिंदगी है मस्ती में,
कोई काटे जिंदगी रो रो के,
जब हर पल नए इरादे हो,
तो जिंदगी हंसकर आगे बढ़ती है l
जब हँसी खुशी में जीना है,
जब दुनियाँ में प्यार से रहना है,
कभी चलना है कभी रुकना है,
कभी रुकना है फिर चलना है,
तो जिंदगी जग रोशन करती है l
Comments