Sometimes life is neem

कभी जिंदगी नीम सी, 
कभी जिंदगी शहद सी, 
कभी जिंदगी हकीकत सी, 
कभी जिंदगी वहम सी l

जिंदगी को वही समझ सके, 
जिसने इसको आनंद से जीया हो, 
जिसने इससे कुछ खोया हो, 
जिसने इससे कुछ पाया हो, 
कभी जिंदगी  कठोर सी, 
कभी जिंदगी कोमल सी l

कभी आरजूएं पूरी होती, 
कभी आशाएँ अधूरी रहती, 
कभी गम इसमें आ जाता है, 
कभी खुशियो की बारिश होती, 
कभी जिंदगी है दूर भी,
कभी जिंदगी है पास भी l



Comments