रंग-बिरंगें, फूलों की तरह ये जीवन है,
धूप-छाँव के जैसा ये जीवन है,
रंग-रूप चाहे नही हो इस जीवन का,
फिर भी बहुत खूबसूरत, ये जीवन है l
दुख-सुख का संगम, ये जीवन कहलाता है,
बेकद्रा, कभी ये जीवन हो जाता है,
मुश्किलों का यहाँ, आना-जाना रहता है,
मंजिलों का यहाँ, खोना-पाना रहता है,
चाहतों से निखरता, ये जीवन है l
चल पड़े हैं कदम उस राह पे,
जहाँ अंधेरों में, एक रोशनी की किरण है,
कहाँ पहुँचना है, चाहे पता नही,
कौन सी उलझन, बसी है मन में,
खुशियों लूटाने की राह पर है जब जिंदगी,
फिर तो नायाब, ये जीवन है l
Thank You.
Comments