किस तरह से, ये जीवन जीया जाए,
खुश होकर जीया जाए,
या दुखी होकर जीया जाए,
कुछ करके जीया जाए,
या कुछ भी नही करके जीया जाए l
कुछ रास्तों पर पाँव हो,
कुछ मंजिलों की तलाश हो,
कुछ अंतर्मन में झांकना,
कुछ खूबसूरती निहारना,
किस तरह से,
मन को खूबसूरत बनाया जाए l
कुछ बाहर भी प्रकाश हो,
कुछ अंदर भी प्रकाश हो,
कुछ बाहर भी अहसास हो,
कुछ दिल में अहसास हो,
किस तरह से,
जीवन को बेसकीमती बनाया जाए l
Thank You.
Comments