जीवन को एक उत्सव की तरह जीना चाहिए,
मुश्किलें आती है और चली जाती है,
उदास मुख से कभी नही रहना चाहिए,
परेशानियों से किस तरह छुटकारा पाया जाए,
क्यूँ नही जीवन को,
खूबसूरत बनाने का प्रयास किया जाए l
जैसे माहौल में रहेंगें, वैसा ही हमारा जीवन बनेगा,
शुद्ध वातावरण में रहेंगें, तो हमारा जीवन निखरेगा,
भूल जाएँ सारी गम, भूल जाएँ सारी दुख-तखलीफ़े,
कुछ हँसने की कोशिशें, कुछ और नया करने की ऊमीदें,
चलो, मन प्रसन्न करने का प्रयास किया जाए l
उलझनों को किस तरह सुलझाया जाए,
मन में किस तरह सुकून लाया जाए,
सपनों को किस तरह सजाया जाए,
जीवन में किस तरह आनंद लाया जाए,
खुशियों को किस तरह जीवन में लाया जाए l
Thank You.
Comments