अगर आपने अपने मन को शांत कर लिया है,
तो शरीर की इन्द्रियों को शांत कर लिया है,
क्योंकि मन इन्द्रियों का राजा है,
शरीर पर मन का ही हुक्म चलता है,
और जिसने अपने मन को जीत लिया है,
उसने जगत को जीत लिया है,
मन से ताकतवर अगर शरीर में कुछ है तो वह आत्मा है,
आत्मा से ताकतवर अगर कुछ संसार में है, तो वह परमात्मा है, और जिसने परमात्मा को खुश कर लिया है,
उसने समस्त जगत को खुश कर लिया है,
क्योंकि सबमें वह परमात्मा ही तो है l
Thank You.
Comments