सपने देखो,
और उन्हें पूरा करने का,
प्रयास भी करो,
प्रयास करने से,
चीजें आसान हो जाती हैं,
कोशिस करने से जिंदगी
आसान बन जाती है,
शुरुआत करने से,
कुछ भी पाना संभव है,
कोशिस करने से,
मंजिल पर पहुँच जाना संभव है,
चाहत करो,
और चाहत पूरी करने का
प्रयास भी करो l
कुछ नही करने से,
कुछ करना बेहतर है,
डर कर जीने से,
कुछ भी पाना असंभव है,
मन में अगर जुनून है तो
फिर क्या पाना मुश्किल है,
दिल में अगर प्यार है तो
किसे अपना बनाना मुश्किल है,
जिंदगी खूबसूरत है,
इसे बदसूरत बनाने का प्रयास मत करो l
अगर आपका मन सुंदर है तो
आपका जीवन सुंदर है,
अगर आपका दिल सुंदर है तो
फिर सारा जहान सुंदर है,
अगर आप सकारात्मक हैं
तो जिंदगी आसान बन जाती है,
अगर आपकी आगे बढ़ने की कोशिस है,
तो फिर मंजिल भी मिल जाती है,
जब तक ये जिंदगी है,
तब तक इसे जी भरकर जीयो l
Thank You.
Comments